Nirankari Pashchattap Mission

= = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = =

साध संगत जी, धन निरंकार.
मिशन के कर्णधार कितना छल कपट दिल में रखे हुए गुरु के  मिशन को  चलाने का नाटक कर रहे थे, ये अब साध संगत से छिपा नहीं रह गया. मुझसे कहते हैं- चुप रहो, मिशन बदनाम हो जायेगा. तुम्हारे कर्मों से गुरु चला गया, तुम्हें शर्म तक न आई. मिशन की बड़ी फिक्र पड़ी है तुम्हें. गुरु की साध संगत की फिक्र तुम्हें अभी भी नहीं. सतगुरु और साध संगत के साथ धोखा और विश्वासघात करने वाले, तुम आज भी बेशर्मी से अपने ओहदों और पदों से चिपके बैठे हो. क्योंकि तुम संसार के पुजारी हो, माया की लालसाओं से भरे हो.

निरंजन सिंह,अमरजीत सिंह जैसे मिशन के कर्णधार और दिलबाग जैसे बाबा जी के हमसाया बने लोग कुमार स्वामी के तलवे क्यों चाटते नजर आ रहे थे. क्या ये सतगुरु का अपमान न था  ?

फिर कौन सा मुंह लेके तुम संगत में खड़े होकर गुरु की महिमा गाते थे, तब तुम्हें निरंकार का खौफ जरा न था.
सत्यार्थी जी, जब आप कुमार स्वामी के उत्थान के लिए दिन रात एक किये हुये थे, तब आपको नहीं लगता था कि ये साध संगत और सतगुरु के साथ विश्वासघात था.

बाहर की दुनिया में प्यार और सहनशीलता की बातें करने वाले महारथियो, तुम्हारे अपने अंदर कितना वैर,नफरत और लालसाओं का विष भरा था, उसे अब गुरु की साध संगत के सामने उजागर होने से क्यों डरते हो.

साध संगत की माया से कितना माल तुमने और तुम्हारे रिश्तेदारों ने बनाया, अब इसके उजागर होने का वक्त आ गया है.

सतगुरु को तुमने कितना तनाव दिया, कितना जुल्म किया, साध संगत से ये अब छिपा न रहेगा.
सावधान, सतगुरु कहीं नहीं गया. अपने ईमानदार और भोले सन्तों में बैठ गया है.
संभालो इस भ्रष्टाचार,कपट,लालसा और रिश्तेदारियों से भरे मिशन को.
गुरु के दीवाने बहुत जल्द एक नयी धारा लेकर बह निकलेंगे दुनिया को हरा भरा करने के लिये.

अनुराग तन्हा.  09818527307
निरंकारी बाबा हरदेव सिंह धाम
ढिकुली, रामनगर, उत्तराखंड



सतगुरु बाबा जी की तथा अब पूज्य माता जी की निजी सचिव और परम सन्त भूपेन्दर बेकल की धर्मपत्नी कविता बेकल की आर्तनाद और दर्द से भरी दास्तान   !





Other Stories



 

Comments

  1. Know I realise that after accident of Baba ji which is pre-plan by the few people that's why no one take a single step against this matter .every thing is over after this incident mandal is only to collect money

    My humble request to all saints of satguru Baba Hardev ji that stop funding in the name of nirankari mission after this post may be my a/c hacked by some one ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. Great my dear saint ant the true follower of satguru

      Delete
  2. Mera. Satguru माफ करता आया हैं इस लिए इन गद्दारों की औकात बढ़ गई परमपिता परमात्मा इनको माफ नही करेगा हम आपके साथ है

    ReplyDelete
  3. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete

Post a Comment